अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
ऐसी क्या मजबूरी थी कि एक पिता अपनी पुत्री का शव पीठ पर बांधकर ले जा रहा था। उक्त हैरतअंगेज मामला जिसने भी सुना उसने अपने दांतों तले उंगली दबा लिया। पूरा मामला कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना अंतर्गत चिलवान ग्राम का है, जहां पर पुलिस नें एक पिता को अपनी अट्ठारह वर्षीया पुत्री के शव को पीठ पर बांधकर ले जाते हुए पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के आलम मठिया निवासी सरस्वती विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दबी जुबान से कुछ लोग मामले को आनर किलिंग की दृष्टि से देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। युवती की मौत कैसे हुई है? एवं पिता उसे क्यों पीठ पर बांध कर ले जा रहा था इस संबंध में अभी तक विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है।