अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता पौली संतकबीरनगर
जनपद के धनघटा थाना अंतर्गत शंकरपुर ग्राम मे शुक्रवार की देर रात में विद्युत की चपेट मे आने से एक युवक घायल हो गया। परिजन सीएचसी मलौली ले गये। जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के शंकरपुर ग्राम निवासी राजेश 25 पुत्र रामधनी शुक्रवार को रात में भोजन कर फर्राटा पंखा चालू करके सो गया। रात में करीब तीन बजे लघुशंका के लिए उठा और लघुशंका से वापस बिस्तर पर आते समय पंखे का तार पैर मे फंस गया। जिससे युवक नीचे गिर गया। उसी के ऊपर चलता हुआ पंखा गिर गया और जिससे बुरी तरह से उसके चपेट मे आ गया। शोर सुनकर परिजन दौडे़ और किसी प्रकार बिजली का प्रवाह बंद किया गया। विद्युत की चपेट मे आने से युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। परिजन उसे घायलावस्था में सीएचसी मलौली ले गये। जहाँ पर चिकित्सकों नें घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की असामायिक मौत से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना के अनुसार मृतक अपने माँ-बाप का इकलौता संतान था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।