लंगूर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, आधा दर्जन लोगों को काटकर किया घायल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के विकास खंड बनकटी अंतर्गत राजस्व ग्राम खड़ौहा, पिपरा, महादेवा एवं पगार खास में विगत एक सप्ताह से लंगूर के आतंक के कारण ग्रामीण भयभीत हैं। स्थिति यह है कि अभी तक लंगूर द्वारा आधा दर्जन ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया गया है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों में भय का वातावरण बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लंगूर द्वारा अभी तक विद्या सागर उपाध्याय निवासी ग्राम खड़ौहा, रत्नेश मिश्रा ग्राम पिपरा, सुनील यादव ग्राम पगार खास को गंभीर रूप से काट लिया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक लंगूर का विगत कुछ दिनों से इतना अधिक आतंक हो गया है कि बच्चे विद्यालय जाने से कतरा रहे हैं, साथ ही महिलाएं घर से बाहर निकलने में डर रही हैं। उक्त लंगूर कभी गांव के मुख्य मार्गों पर बैठा रहता है, तो कभी पेड़ से कूदकर राहगीरों पर हमला कर देता है। स्थिति यह है कि ग्रामीण समूह में अब कहीं आ-जा रहे हैं, फिर भी लंगूर के भय से भयभीत रहते हैं।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खड़ौहा रणजीत उपाध्याय नें डीएफओ से मांग है कि अतिशीघ्र लंगूर को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़वा कर उसके आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाया जाए।

error: Content is protected !!