∆∆•• बेटे द्वारा कुदाल के प्रहार से मारे गए पिता की इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मौत
अजीत पार्थ न्यूज संत कबीर नगर
जनपद के महुली थाना अंतर्गत सिक्टहा ग्राम में सोमवार की दोपहर एक बेटे द्वारा खेले गए खूनी खेल में पिता की इलाज के दौरान लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी शत्रुमर्दन सिंह उर्फ संतोष 45 पुत्र हनुमत सिंह उर्फ दद्दन नें पारिवारिक कलह में सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे पिता के ऊपर कुदाल से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें इलाज हेतु महुली ले जाया गया, जहां से घायल हनुमत सिंह उर्फ दद्दन 75 को बस्ती जनपद स्थित श्रीकृष्णा मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें गंभीर स्थिति देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मंगलवार की शाम मौत हो गई इधर पिता को कुदाल से हमला करने के बाद बेटे शत्रुमर्दन सिंह उर्फ संतोष नें बूढ़ी मां के पैर छुए और कहा कि… “यह हमारी-आपकी अंतिम मुलाकात है” और वह गांव के बगल बहने वाली शनिचरा स्थित कुआनो नदी के पुल से नदी में आत्महत्या हेतु कूद गया। जिसका शव बहते हुए महुली थाना क्षेत्र के रिठिया जोत में सोमवार की शाम को ही प्राप्त हो गया। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए मृतक संतोष सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए संत कबीर नगर भेज दिया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद उनका शव बहुत देर तक रख रहा, क्योंकि कोई शव को प्राप्त करने वाला नहीं था।
उल्लेखनीय है कि संतोष सिंह के दूसरे भाई रिपुदमन सिंह उर्फ डब्लू सीआरपीएफ में तैनात हैं और उनका परिवार लखनऊ में रहता हैं। पिता के ऊपर हमले के कारण वह उनका इलाज लखनऊ में करा रहे थे और परिवार का कोई भी सदस्य मौके पर न होने की वजह से काफी देर तक मर्चरी में शव रख रहा और किसी प्रकार उनके शव का अंतिम संस्कार गांव के किनारे बहने वाली कुआनो नदी पर किया गया।
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक हनुमत सिंह उर्फ दद्दन सिंह की पहली पत्नी के संतान शत्रुमर्दन सिंह उर्फ संतोष सिंह अविवाहित थे। उनका विवाह पिता द्वारा नहीं किया गया था। सूत्रों के अनुसार परिवार में पिछले कुछ महीनों से आपसी कलह चल रहा था, जिससे मृतक संतोष अवसाद में रहा करते थे और इसी तनाव में संभवतः उन्होंने पिता की कुदाल से प्रहार कर हत्या कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक हनुमत सिंह एवं उनकी पत्नी को बुढ़ापे में संतोष सिंह ही भोजन बनाकर खिलाया करते थे, क्योंकि दूसरी पत्नी के पुत्र डब्लू सिंह का परिवार लखनऊ में रहता है। उक्त घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल गांव में शांति का वातावरण है।