लालगंज थाना क्षेत्र के युवक की संदिग्ध परि
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी संतकबीरनगर
जनपद के खलीलाबाद स्थित हीरालाल रामनिवास महाविद्यालय के निकट रविवार की देर रात पोस्टर लगाने गए शहर की कांशीराम आवास निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खलीलाबाद शहर से सटे इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कांशीराम आवास निवासी अतुल शुक्ला 32 पुत्र जितेंद्र शुक्ला की पत्नी सोनी के अनुसार उसके पति अतुल शुक्ला ई-रिक्शा चलाने के साथ-साथ शहर में बैनर पोस्टर लगाने का कार्य करते थे। रविवार की रात करीब दस बजे उनके पास किसी का फोन आया। फोन पर बात करने के बाद वह खलीलाबाद के हीरालाल रामनिवास डिग्री कॉलेज के पास बैनर पोस्टर लगाने की बात कह कर घर से निकले थे। रात करीब ग्यारह बजे किसी नें अतुल शुक्ला के साले रमजान को अतुल के घायल पड़े होने की सूचना दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रमजान नें बहनोई अतुल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अतुल के तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे छोटा चार माह का है। वह ई-रिक्शा चलाने के साथ-साथ प्रचार सामग्री लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार में 8 वर्षीया सोनम, 5 वर्षीय पुत्र आसिफ और 4 माह का आरिफ है। अतुल की मौत के बाद पत्नी सोनी का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना के अनुसार प्रेम विवाह के कारण परिवार नें उससे नाता तोड़ लिया था। उल्लेखनीय की अतुल मूल रूप से बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बघाड़ी ग्राम का निवासी था और विगत दस वर्ष पूर्व उसने खलीलाबाद निवासी अल्पसंख्यक समुदाय की सोनी खातून से विवाह कर लिया था।