नशे में चूर युवती द्वारा बर्थडे पार्टी में उतार फेंके गए शरीर से सारे कपड़े, नग्न होकर किया अश्लील नृत्य

∆∆•• शर्मसार हुए परिजन

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद प्रयागराज के गंगानगर के मऊआइमा क्षेत्र के एक गांव में शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार जन्मदिन की पार्टी में एक युवती नें नशे में चूर होकर जमकर नग्न नृत्य किया। नशे का सुरूर ऐसा चढ़ा कि उसनें अपने शरीर से कपड़े उतार कर फेंक दिए। पार्टी में नग्न डांस देखकर दिल्ली से आए तमाम रिश्तेदार और परिवार के लोग शर्मसार हो गए।

महिलाओं नें किसी तरह उसको काबू में करने के बाद शरीर को ढंका। युवती का यह डांस क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजन सुबह होने से पहले ही युवती को लेकर दिल्ली चले गए। बर्थडे पार्टी में रिश्तेदारों के साथ दिल्ली से अन्य रिश्तेदार भी आए हुए थे। दिल्ली से आयी युवती नें शराब पीकर नंगा डांस करने लगी। इससे परिजन लज्जित हो गए। सुबह उसे लेकर दिल्ली चले गए। युवती की इन हरकतों को लेकर चर्चा बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ आइमा क्षेत्र में एक बच्चे का बर्थडे था। सूत्रों के अनुसार तमाम रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजा गया था। दिल्ली से भी रिश्तेदार आए हुए थे। शाम को पार्टी शुरू होने पर एक युवती शराब पीकर डांस करने लगी।

बताते हैं कि शराब का नशा इस कदर हावी हो गया कि युवती ने जमकर डांस करते हुए अपने कपड़े उतार दिए। वह रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी। युवती का यह कृत्य देखकर महिलाओं ने उसे पकड़ लिया। उसका शरीर ढंका और फिर कपड़े पहनाए। शर्मशार युवती के परिजन युवती को लेकर दिल्ली चले गए। युवती के इन हरकतों को लेकर आसपास के घरों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!