बेटे को मोबाइल में मैसेज भेज,पिता नें मोक्ष की कामना से नदी में लगाई छलांग, पुलिस नें शव को किया बरामद

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

बेटे को मोबाइल में सुसाइड नोट का संदेश भेजकर एक पिता नें मोक्ष की कामना से गंगा नदी में छलांग लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया है।

पूरा मामला वाराणसी जनपद का है, जहां के भेलूपुर थाना अंतर्गत तुलसीघाट के सीढ़ियों पर कपड़ा एवं मोबाइल रखकर श्रीनिवास मूर्ति 65 ने शुक्रवार की देर रात में आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या के पूर्व उन्होंने अपने पुत्र सिद्धार्थ के मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजकर काशी में मोक्ष की कामना से गंगा में शरीर त्यागने की बात लिखकर गंगा में कूदकर जान देने की बात लिखी थी।

मोबाइल पर पिता के आत्महत्या करने का मैसेज मिलते ही पुत्र सिद्धार्थ नें कंट्रोल रूम के नंबर पर फोनकर मामले की जानकारी दिया। इसके बाद पुलिस नें गुरुबाग क्षेत्र में जिस होटल में वृद्ध रुके हुए थे, वहां पर संपर्क किया तो होटल कर्मियों नें बताया कि उक्त वृद्ध सुबह कमरे में ताला बंद कर बाहर घूमने चले गए थे और उनका मोबाइल भी बंद बता रहा था।

अस्सी चौकी प्रभारी को उनकी आखिरी लोकेशन अस्सी घाट के समीप मिला था। पुलिस ढ़ूढ़ते हुए तुलसीघाट पर रात में पहुंची। घाट की सीढ़ियों पर वृद्ध का कपड़ा और मोबाइल पड़ा हुआ मिला। पुलिस को कपड़े की तलाशी लेने पर मृतक का आधार कार्ड भी प्राप्त हुआ।

शनिवार की सुबह पुलिस नें गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक के पुत्र सिद्धार्थ अपने घर प्लाट नंबर 44, नेहरू काॅलोनी वेल्लरी कर्नाटक से परिजनों के साथ वाराणसी के लिए निकल चुके थे जो दोपहर बाद भेलूपुर पहुंच गए। पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार मिश्र के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!