मामूली विवाद में उजड़ गया पूरा कुनबा,बेटे नें लगाया फांसी,तो मां-बेटी नें खाया जहर,तीनों की हुई मौत,पुलिस कर रही है मामले की जांच

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

वर्तमान समय में लोग छोटी-छोटी बातों में अपना धैर्य खो दे रहे हैं और इतना बड़ा कदम उठा ले रहे हैं कि लोग सोचने को मजबूर हो जा रहे हैं और इसी के साथ पूरा कुनबा बिखर जा रहा है। ताजा मामला गोरखपुर जनपद का है, जहां पर हुए एक दिल दहला देने वाले घटना में एक पूरा परिवार समाप्त हो गया है। सूचना के अनुसार यहां पर एक 18 वर्षीय युवक नें घर के मामूली विवाद के बाद फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दिया। यह देख मां और बहन सकते में आ गई और दोनों नें विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में पड़ोसियों नें दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर बेटी की मौत हो गई और थोड़ी देर बाद मां की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुचडेहरी ग्राम में बुधवार को उक्त दर्दनाक घटना प्रकाश में आया। यहां पर मोहित कन्नौजिया 18 पुत्र स्व.अंगद कन्नौजिया नें मां और बहन से कहासुनी के बाद फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर लिया। मां और बेटी ने जब मोहित को फंदे से लटके देखा तो इस सदमे को बर्दाश्त ना कर सकीं और जहर खा लिया। घटना की जानकारी पड़ोसियों को हुई तो उन्होंने मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। जहां डॉक्टरों नें बेटी सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां कौशल्या देवी भी जिंदगी की जंग हार गईं। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि मोहित के पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी, अब मोहित नहीं रहा तो बहन और मां नें भी साथ छोड़ दिया, जिससे पूरा परिवार ही बिखर गया।

मोहित कनौजिया पिता की मौत के बाद से ही मुंबई में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। कुछ दिन पहले वह गांव वापस लौटा था। बुधवार की शाम मां, बेटे और बहन तीनों ही कुछ सामान और दवा लेने बाजार निकले थे। इसी दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई, जिससे नाराज होकर मोहित घर वापस लौटा और फांसी के फंदे पर लटक गया। थोड़ी देर बाद ही मां और बेटी जब घर पहुंचे तो सामने मयंक को फांसी के फंदे से लटकते देखा। यह देख दोनों ही इस सदमे को बर्दाश्त ना कर सकीं और जहरीला पदार्थ खा लिया। आसपास के लोगों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बेटी सुप्रिया और कौशल्या को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण को कहना है कि पिता की मौत के बाद से मोहित ही घर का खर्च चलाता था।

पुलिस के मुताबिक मोहित के पिता अंगद की मौत 10 साल पहले हो चुकी थी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। मोहित प्राइवेट जॉब कर घर का खर्च चलता था। घर के खर्चे पूरे नहीं हो पाए थे। इसकी वजह से घर में मानसिक तनाव की भी स्थिति थी, हर पहलू पर जांच की जा रही है। फिलहाल उक्त हादसे से पूरा गांव सदमे में है।

error: Content is protected !!