मामूली विवाद में हुआ चाकूबाजी, एक युवक की हुई मौत,आरोपी गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के नगर थाना अंतर्गत बढ़नी ग्राम में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे मामूली विवाद में हुए चाकूबाजी के कारण एक युवक की मौत हो गई। उक्त घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें डायल 108 एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी राजकुमार उर्फ दिलीप 37 पुत्र सत्यनारायण एवं गांव के ही निवासी एक अन्य युवक बादल पुत्र रमाकांत में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसी दौरान उग्र हुए बादल द्वारा राजकुमार उर्फ दिलीप पर चाकू से हमला बोल दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

मृत युवक के पिता सत्यनारायण पुत्र राम लखन की तहरीर पर पुलिस नें हत्या का मुकदमा पंजीकृत करने के साथ आरोपी बादल को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल युवक के हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की विधिवत जांच करने के साथ आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा घटनास्थल का विधिवत जांच करने के बाद परिजनों से मुलाकात किया। युवक के असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!