अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी, बस्ती
जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर शनिवार की सुबह करीब ग्यारह बजे छावनी थाना अंतर्गत पूरे हिंदू ग्राम के निकट बाइक पर सवार महिला की अज्ञात वाहन के जोरदार टक्कर से मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा पति गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद के बखिरा थाना अंतर्गत देवपुर ग्राम निवासी अब्दुल रहीम पुत्र मुराद अपनी पत्नी कलीमुननिशां 50 के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस जा रहे थे। अभी वह छावनी थाना क्षेत्र के पूरे हिंदू ग्राम के निकट पहुंचे थे कि तभी पीछे से आ रहे हैं अज्ञात वाहन नें उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए। दुर्घटना को देखते हुए तमाम स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गए और हादसे की सूचना छावनी पुलिस को दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद नें ग्रामीणों की मदद से दुर्घटना ग्रस्त वाहन को किनारे हटाकर एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत भेजवाया, जहां पर मौजूद डॉ.दीपक शर्मा नें घायल कलीमुननिशां को मृत घोषित कर दिया जबकि अब्दुल रहीम का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। दुर्घटना कर भागे हुए वाहन की तलाश की जा रही है।