प्रधानी रंजिश में एक को मारी गोली, गंभीरावस्था में मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती,आरोपी गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत नियामतपुर ग्राम में मंगलवार की देर रात प्रधानी रंजिश में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना में एक व्यक्ति को ताबड़तोड़ गोली मार दिया गया। परिजनों नें घटना की सूचना पीआरवी पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नियामतपुर ग्राम निवासी चारपाई पर सो रहे अशोक यादव 17 पुत्र जमालू यादव को प्रधानी चुनाव के रंजिश में गांव के ही संतोष यादव नें गोली मार दिया। घटना के बाद आनन-फानन में घायल अशोक को पुलिस नें गंभीरावस्था में अयोध्या मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना के संबंध में परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!