अजीत पार्थ न्यूज
सरकार तकनीकी प्रयोग के चक्कर में माध्यमिक शिक्षा को बर्बाद करना चाहती हैं। बिना तैयारी के अचानक छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति की आनलाइन व्यवस्था करना सरकार की मनमानी हैं। ऑनलाइन व ऑफलाइन उपस्थिति लेने के चक्कर में शिक्षकों का अत्यधिक समय बर्बाद हो जाएगा, उसे पढ़ाई के लिए समय ही नहीं मिल पाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी कनेक्टिविटी की समस्या है, जिसके कारण ऑनलाइन हाजिरी संभव नहीं हो पाएगी। सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें, संगठन इसका पुरजोर विरोध करेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी नें सरकार से उक्त आदेश पर पुनर्विचार की मांग किया है।