अजीत पार्थ न्यूज संवाद बनकटी बस्ती
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक ईकाई के तत्वावधान में स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक अध्यक्ष अभय सिंह यादव की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि विकासखंड बनकटी में कार्यरत परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों का संगठन द्वारा निशुल्क परिचय पत्र बनवाया जा चुका है। आगामी 2 मार्च 2023 को बीआरसी पर परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.राजेश प्रजापति की धर्मपत्नी सामाजिक कार्यकर्त्री डॉ.श्रेया होंगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण यादव, तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी, बनकटी संतोष शुक्ला तथा सभासद डॉ.अनिल कुमार मौर्य मौजूद रहेंगे।
बैठक का संचालन संयुक्त मंत्री आदित्यनाथ तिवारी नें किया। इस दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश राव, बनकटी ब्लाक के कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, मंत्री चंद्रशेखर शर्मा, कोषाध्यक्ष रामरेखा चौधरी, उपाध्यक्ष मंजेश राजभर, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मारूफ खान, रवि प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।