घूस लेने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक नें हेड कांस्टेबल को किया निलंबित

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के मुंडेरवा थाने में तैनात एक मुख्य आरक्षी का एक युवक से रुपये लेते हुए एक वीडियो शनिवार की सुबह वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी नें वीडियो का संज्ञान लेते हुए हेड कांस्टेबल कृष्णानंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठे हुए हेड कांस्टेबल कृष्णानंद तिवारी एक युवक से कुछ रुपए ले रहे हैं। 20 सेकंड के वायरल वीडियो की पुष्टि अजीत पार्थ न्यूज नहीं करता है। बताया जा रहा है कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र में अवैध गांजे के कारोबारी का अड्डा है, उन्ही कारोबारियों में से किसी एक युवक से घूस के रुपये लिए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!