दोस्त के साथ जा रहे युवक को आधा दर्जन लोगों नें पीटा

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कैथवलिया ग्राम में स्थित इंटरमीडिएट कालेज के सामने शुक्रवार शाम करीब सात बजे पहले से घात लगाए बैठे कुछ युवकों नें शौच के लिए गए दो लोगों को अचानक मार पीटकर घायल कर दिया, उक्त हमले में एक युवक के सिर मे गंभीर चोटे आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु प्रसाद पुत्र राम सकल निवासी कैथवलिया, थाना लालगंज, बस्ती नें स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया कि शाम करीब सात बजे मेरा पुत्र अमित गौतम व निखिल गौड़ पुत्र श्याम नारायण गौड़ एक साथ रोज तरह शौच के लिए इंटर कालेज कैथवलिया के सामने पहुंचे ही थे कि हरिओम चौधरी, अखिलेश चौधरी निवासी बायपोखर व विपिन निवासी जोगिया के साथ पांच अज्ञात लोगों नें मिलकर दोनों को मारकर घायल कर दिया। जिसमें अमित गौतम के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को इलाज हेतु निजी अस्पताल ले गये।

error: Content is protected !!