अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत मोहल्ला रामेश्वरपुरी के जयनारायण कालोनी में स्थित किरण सर्जिकल सेंटर के बगल स्थित घर में शनिवार की सुबह एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका पल्लवी चौधरी उर्फ स्वीटी 32 लखनऊ में मां एवं भाई के साथ रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी। मृतका पल्लवी के भाई लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। वह शुक्रवार की शाम को ही लखनऊ से घर वापस आई थी। घर पर देखभाल के लिए दुर्गेश नामक नौकर रहता है। मृतका साल 2014 में बीटेक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। युवती की मौत किन परिस्थिति में हुई इसको लेकर परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह व कोतवाल विजय कुमार दुबे नें मामले की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।