अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती महुली मार्ग पर बुधवार की शाम करीब सवा पांच बजे पाकड़डांड़ बाजार में नौ दिन पूर्व 21 फरवरी को महादेवा लालगंज मार्ग पर बारीघाट गांव के पास हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर वापस आ रहे बेलाल 17 पुत्र इकबाल को दो छात्रों ने पत्थर मारकर घायल कर दिया था। जिसका इलाज के दौरान लखनऊ के एक निजी अस्पताल में बुधवार की सुबह मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से घर पहुंचे शव को देखकर परिजन उत्तेजित हो गए और आनन फानन में बस्ती महुली मार्ग के बीच सड़क पर शव रखे एंबुलेंस को खड़ा कर मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज महेश सिंह व क्षैत्राधिकारी रुधौली प्रीति खरवार सहित कई थानों की फोर्स नें परिजनों को समझाना चाहा, लेकिन परिजन सहित ग्रामीण इस बात पर अड़े थे दोषी बेखौफ घूम रहे हैं उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
आखिरकार करीब सवा घंटे बाद थानाध्यक्ष महेश सिंह व एलआईयू इंस्पेक्टर आलोक सिंह की मेहनत रंग लाई और परिजनों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया। करीब एक घंटे के जाम के दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी, पुलिस नें जाम की स्थिति को देखते हुए सोनूपार चौराहे से चौकी प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में रुट डायवर्ट कर दिया
घटनाक्रम
21फरवरी सुबह 11:30 बजे बेलाल ( 17 ) वर्ष पुत्र इकबाल ग्राम पाकड़डाड़ अपने मित्र राज सोनी पुत्र प्रदीप सोनी तथा शिवम पुत्र महेश सोनी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर लालगंज के रामनरेश इंटर कॉलेज से हाईस्कूल के गणित का पेपर देकर आ रहा था , लालगंज – महादेवा मार्ग पर बारीघाट गाँव के पास किसी अज्ञात द्वारा पत्थर फेंक कर मारने से बाइक पर बीच में बैठे बेलाल के सर में पत्थर लगने से बेलाल चोटिल हो गया ।
आनन-फानन में राज तथा शिवम नें बाईक पर ही बैठाकर बेलाल को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक नें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन बेलाल को लेकर बस्ती पहुंचे , बेलाल की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती के डॉक्टर द्वारा बेलाल को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया , बेलाल को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है , जहां बेलाल की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
बेलाल के बड़े पिता मोहम्मद नासिर नें बताया कि थाने पर तहरीर दिया गया है।