सवा दो टन बुरादे से दो सौ मीटर तक बनाई गई रंगोली बनी सवा सौ लोगों के मौत का कारण

∆∆•• मान्यता है कि तथाकथित बाबा के रंगोली पर चलने से भूत-प्रेत और बीमारियों से मिलती है शांति

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

हाथरस सत्संग कांड में सैकड़ों लोगों की मौत का खुफिया यूनिट नें बुधवार को खुलासा किया है।

रिपोर्ट के अनुसार नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के रास्ते में तकरीबन दो सौ मीटर की बनाई गई रंगोली सवा सौ लोगों की मौत का कारण बनी। भक्तों के अनुसार करीब सवा दो टन बुरादे से उक्त रंगोली तैयार हुई थी। सूत्रों के अनुसार एक साथ हजारों लोग रंगोली लेने के लिए दंडवत हुए और फिर संभलने का उन्हें मौका नहीं मिला।रंगोली के बुरादे को लेने के चक्कर में उक्त सभी लोग असमय ही काल के गाल में समा गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्संग के बाद भोले बाबा रंगोली के ऊपर से जाते हैं और भक्तों में मान्यता है कि जब वह इस रंगोली से चलकर निकल जाते हैं तो यह रंगोली बेहद ही पवित्र हो जाती है और रंगोली को लोग दंडवत प्रणाम कर उसका थोड़ा हिस्सा अपने घर‌ ले जाते हैं। भक्तों में मान्यता है कि इस बुरादे से घर में बीमारियां भी दूर होती हैं और भूत प्रेत का डर नहीं सताता है।

मंगलवार को घटित हुए घटना में पंडाल से निकलने के बाद तथाकथित बाबा के भक्तों का हुजूम उक्त रंगोली को बाबा का आशीर्वाद मानकर दंडवत प्रणाम कर रंगोली के बुरादे को अपने साथ ले जाने के दौरान घटित हुआ हादसा।

एक अन्य जानकारी के अनुसार उधर बाबा नें घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद अंग्रेजी में अपना बयान जारी किया है और किसी भी अग्रिम कार्रवाई हेतु एपी सिंह को अपना एडवोकेट घोषित किया है।

error: Content is protected !!