अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बस्ती
जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर हरैया थाना अंतर्गत पराग रेस्टोरेंट के निकट बुधवार की शाम लखनऊ से आम लादकर आ रहा पिकअप अचानक आवारा पशु के टकराने से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे पिकअप में लदा हुआ दशहरी आमों का कैरेट पूरे हाईवे पर फैल गया। उक्त दुर्घटना में पिकअप चालक को गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस हाईवे से दुर्घटना ग्रस्त पिकअप हटवा कर आवागमन बहाल कराया।