संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग की चारपाई पर मिला शव, परिजनों नें जताया हत्या की आशंका

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत सांड़पुर ग्राम में शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव चारपाई पर प्राप्त हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी बिहारी 60 अपने धान की नर्सरी की रखवाली करने गए हुए थे। सुबह ग्रामीणों नें देखा कि उनका शव चारपाई पर पड़ा हुआ है। परिजनों नें बुजुर्ग की हत्या की संभावना जताई है। स्थानीय पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!