अजीत पार्थ न्यूज
प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा एन एम सी (नेशनल मेडिकल कौंसिल) में छ: मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के लिए अपील किया गया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद गोंडा, औरैया, कौशांबी, खीरी, ललितपुर एवं कानपुर देहात में मेडिकल कालेज के निर्माण एवं स्थापना के लिए मंजूरी प्राप्त हो गई है, जिसके लिए उक्त मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटों की पढ़ाई के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।
इससे पहले ललितपुर और कानपुर देहात को महज 50-50 सीटों की ही मंजूरी प्रदान किया गया था। जिसको नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से बढ़ा दिया गया है अब इन कालेजों में सौ-सौ सीटों पर पढ़ाई होगी।
उल्लेखनीय है कि विगत एक साल के भीतर उत्तर प्रदेश को 1200 मेडिकल की सीटों पर प्रवेश का अधिकार प्राप्त हुआ है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बना गया है जिसको एक वर्ष के अंदर ही 1200 की संख्या में मेडिकल सीटें प्रदान की गई हैं।