∆∆•• सेवन से हो सकता है लीवर एवं किडनी डैमेज
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
इंडिया गेट बासमती चावल देश सहित विदेशों में भारी मात्रा में बिक्री वाला प्रमुख ब्रांड है। ताजा प्रयोगशाला जांच में इस चावल के सेवन से किडनी एवं लीवर पर असर पड़ने की भरपूर आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिपोर्ट उजागर होने पर इसकी निर्माता कंपनी केआरबीएल लिमिटेड नें बाजार से चावल को वापस मंगाने का फैसला लिया है। इंडिया गेट ब्रांड के चावल में खतरनाक रसायन थियामेथोक्सम, आइसोप्रोथियोलेन की मात्रा ज्यादा पाई गई है। इंडिया गेट के सुपर वैल्यू पैकेट वाले बासमती चावल को कंपनी पहले वापस मंगा रही है। उक्त चावल के पैकेट की एक्सपायरी तिथि जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक है।