किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त मिलेगी अगले सप्ताह, जानिए कौन सी होगी तिथि

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

किसानों को खेती में लागत कम करने के लिए एवं उनकी आर्थिक मदद हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना संचालित की गई है। जिसकी अभी तक 17 किश्तें किसानों को दो-दो हजार रुपये के रूप में मिल चुकी है।

बहुप्रतीक्षित 18वीं किश्त आगामी 5 अक्टूबर 2024, दिन शनिवार को महाराष्ट्र के वासिम जनपद में प्रधानमंत्री स्वयं जारी करेंगे। उक्त किश्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में जाएगी ,इसके लिए सरकार साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये का प्राविधान किया है। फिलहाल किसानों को काफी दिनों से उक्त किश्त का इंतजार था, जिसके इंतजार की घड़ियां समाप्त होने जा रही हैं।

error: Content is protected !!