अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत गोड़सरा शुक्ल ग्राम में शनिवार को एक दु:खद घटना घटित हुई, जब मिशन जल शक्ति योजना के तहत गांव में खोदे गए गड्ढे में एक 10 वर्षीय बालक डूब कर असमय ही काल की गाल में समा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी श्रेयांश शर्मा 10 पुत्र मुकेश कुमार शर्मा अपने छोटे भाई के साथ टंकी के लिए बनाए गए दस फिट गहरे गड्ढे के निकट खेल रहा था, कि इसी बीच अचानक वह गहरे गड्ढे में डूबने लगा। भाई के डूबने की सूचना श्रेयांश के छोटे भाई द्वारा घर पर जाकर बताया गया।
मासूम बच्चे के गड्ढे में डूबने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम तथा स्थानीय गोताखोर की मदद से बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों नें बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
उक्त घटना से गांव में कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतते हुए गड्ढा खोदने के बाद मौके पर कोई अवरोध नहीं लगाया गया था, जिससे गांव में दु:खद घटना घटित हुई है। मृत बच्चे के पिता मुकेश शर्मा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं, और बच्चे की मौत की सूचना पर वह तत्काल दिल्ली से गांव के लिए चल दिए हैं।
पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक श्रेयांश के बाबा राम चरन नें कार्यदायी संस्था व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने हेतु स्थानीय पुलिस को तहरीर दिया है। बच्चे की असामयिक मौत से परिजनों सहित मां का रो- रोकर बुरा हाल है।