सड़क पर गिरे हुए विद्युत तार की चपेट में आने से कोटेदार की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता धनघटा, संतकबीरनगर

जनपद के धनघटा थाना अंतर्गत उमरिया पांडेय ग्राम में शनिवार की देर रात एक साठ वर्षीय वृद्ध की बिजली के तार की चपेट में आने से से मौत हो गई। सूचना के अनुसार विद्युत तार टूट कर सड़क पर गिरा हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरिया पांडेय ग्राम के कोटेदार राजमन 60 पुत्र गोलई चौधरी शनिवार की शाम घर से किसी काम से पारा चौराहे पर गये हुए थे। देर शाम घर वापस आते समय छितौनी ग्राम के निकट सड़क पर विद्युत पोल से तार टूटकर गिरा हुआ था, और उक्त टूटे तार में विद्युत प्रवाहित हो रही थी। राजमन जैसे ही टूटे हुए विद्युत तार के निकट पहुँचे कि उसके चपेट मे आ गए। संयोगवश इसी बीच बिजली कट गई। परन्तु राजमन गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँचे परिजन उन्हें आनन-फानन में उठाकर सीएचसी मलौली ले गए। जहाँ पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणो का कहना है कि विद्युत तार टूटकर गिरने की सूचना विद्युत विभाग को दिया गया था। समय रहते अगर टूटे हुए तार को ठीक कर दिया गया होता तो उक्त घटना घटित नहीं होती। घर के कमाऊ सदस्य के असामायिक मौत से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!