अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र का गुरुवार को फेफड़ों में संक्रमण की वजह से निधन हो गया।
उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर मिश्र देवरिया जनपद के भाटपार रानी तहसील के बनकटा मिश्र ग्राम के मूल निवासी थे। प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक में गोल्ड मेडलिस्ट रहे। वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष और सामाजिक विज्ञान संकाय के संकाय प्रमुख पद को सुशोभित कर चुके थे। प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र कुछ वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए थे। उनके फेफड़ों में संक्रमण के कारण गुरुवार को उनका वाराणसी में निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने 60 से अधिक शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया और दो दर्जन से अधिक पुस्तकों की रचना की थी। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को ही काशी के हरिश्चंद्र घाट पर किया गया।