मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

शारदीय नवरात्रि के महा नवमी पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखनाथ मंदिर परिसर में कन्या पूजन किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में आमंत्रित की गई कन्याओं के चरण पखारने के बाद उन्हें अपने हाथों से परोसकर भोजन कराया, इसके साथ-साथ उक्त कन्याओं को चुनरी एवं वस्त्र तथा अन्य उपहार प्रदान किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद रहे। उल्लेखनीय की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रत्येक वर्ष नवरात्रि में मंदिर परिसर के अंदर कन्या पूजन का आयोजन करते आ रहे हैं। उनकी मां भगवती में अगाध श्रद्धा है। एक दिन पूर्व उन्होंने गोरखनाथ पीठ से संबंधित बलरामपुर जनपद में स्थित मां पाटेश्वरी के दर्शन किए थे।

error: Content is protected !!