शौच के लिए गई बालिका तालाब में डूबी,दूसरे दिन घर पर हुई मौत, पुलिस नें कहा मामले की होगी जांच

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

नवरात्रि समाप्ति के दो दिन पूर्व एक बालिका के तालाब में डूब जाने की वजह से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना के अनुसार जनपद के छावनी थाना अंतर्गत अर्जुनपुर ग्राम में गुरुवार की रात करीब नौ बजे शौच हेतु गई एक बालिका तालाब में डूब गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों नें बालिका को जिंदा हालत में घर पहुंचाया, जहां पर शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी 13 पुत्री दयाराम शौच हेतु गांव से बाहर स्थित तालाब के पास गई हुई थी कि अचानक वह तालाब में फिसल गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्राम निवासी एकादशी निषाद नें आनन-फानन में उसे तालाब से बाहर निकालकर उसके घर पहुंचाया।

सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के सन्दर्भ में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले की गहन जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!