अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत हरिपाल पुर ग्राम में मंगलवार की सुबह नीम के पेड़ पर एक बुजुर्ग का शव लटका हुआ प्राप्त हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और मामले की छानबीन किया तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी अब्बास अली 75 गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, काफी दिनों से दवा खाने की वजह से वह अवसाद में आ गए थे। परिजनों के अनुसार सोमवार की रात में भोजन करने के पश्चात वह घर पर लेटे थे, लेकिन पता नहीं कब वह घर से बाहर निकल गए और मंगलवार की सुबह उनका शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
थानाध्यक्ष दुबौलिया संध्या रानी तिवारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग के पास एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या का कारण गंभीर बीमारी लिखा है।