∆∆••एथलेटिक्स खेल महाकुंभ का समापन समारोह संपन्न
सेमरियावा (संतकबीरनगर)- मंगलवार को ए.एच.एग्री. इंटर कालेज दुधारा में माध्यमिक विद्यालयों की 27 वीं एथलेटिक्स खेल महाकुंभ का समापन समारोह उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता हमें अनुशासन, टीम भावना व कठिन परिस्थितियों में जीत की भावना सिखाती है। यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती है। हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ नें कहा कि दुधारा विद्यालय ने अद्भुत एथलेटिक्स खेल महाकुंभ का आयोजन कर छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया है। शानदार आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की उत्कंठ सराहना करता हूं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी नें कहा कि यह प्रतियोगिता हमारे लिए एक यादगार और गर्व का समय रहा है, जिसमें हमने अपने छात्र छात्राओं की प्रतिभा और क्षमता को देखने व परखने का मौका मिला। आयोजक प्रधानाचार्य मुनीर आलम नें आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। संचालन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी व कमर आलम सिद्धकी नें किया।
समापन समारोह में प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह खान, जमाल अहमद,फिरोज अहमद, सतेंद्र कुमार, शैलेन्द्र शुक्ला, मोहम्मद शफीक, खेल शिक्षक जोखू प्रसाद, दिवाकर उपाध्याय , सुधीर कुमार, निसार अहमद, विजय कुमार, विवेकानंद यादव, दिवाकर उपाध्याय, सोनिया,सबिता यादव सहित उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यालय की छात्रा प्रतिभा, माधुरी, साधना, काजल, रेनू और मुस्कान ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया। रंगोली प्रतियोगिता में संजना, सुहानी, राधा, खुश्बू और मुस्कान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ध्वजावतरण व राष्ट्रगान के उपरांत खेल प्रतियोगिता का शानदार समापन आतिशबाजी के साथ किया गया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षक सिंह के प्रदेश उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद, खेल सचिव जोखू प्रसाद, वसीउल्लाह खान, मोहम्मद शाहिद, निसार अहमद माजिद अली, जुबैर अहमद, मोहम्मद इस्तियाक, अब्दुल सलाम, इमरान अहमद, जुनैद आलम, ओजेर अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।