अजीत पार्थ न्यूज धनघटा संतकबीरनगर
जनपद के धनघटा तहसील क्षेत्र के माझा चहोड़ा में बुधवार को एक वृहद कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद किसानों को कृषि वैज्ञानिक डॉ राधेश्याम मौर्य नें जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने किसानों से उन्नतशील बीजों के प्रयोग की हिदायत दिया। लखनऊ से आये हुए कृषि वैज्ञानिक एवं सया जी सीडस के रीजनल मैनेजर राधेश्याम मौर्य नें माझा चहोड़ा में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी पैदावार लेने के लिए सबसे पहले अच्छे बीजों की आवश्यकता होती है। यदि आप अच्छे बीज लगाएंगे तो उसमें आपके द्वारा डाले गए उर्वरक और अन्य पदार्थ उसे और बेहतर बनाने में योगदान देंगे। किंतु जब बीज ही खराब होंगे तो कुछ भी डालने पर बेहतर उत्पादन से हमेशा वंचित ही रहना पड़ेगा।
उन्होंने आने वाले रबी के सीजन के लिए गेहूं और सरसों की उपयुक्त प्रजातियों के बारे में किसानों को जानकारी दी। माझा क्षेत्र होने के कारण यहां पर तरबूज और खरबूज काफी लगते हैं। जिससे तरबूज की उन्नतशील बीज के बारे में भी बताया गया। इससे पहले कंपनी के धान की फसल को किसानों को दिखाया।
इस दौरान घनश्याम मौर्य, राम शब्द चौधरी, बाबूराम चौधरी, हरि प्रकाश, देवी चरन, प्रभाकर यादव, हरे कृष्णा, सभाजीत यादव समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।