दुर्गा पूजा का मेला देखकर वापस जा रहे सवारियों से भरी टैम्पो पलटी, एक महिला की हुई मौत, नौ लोग घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में करीब पखवाड़े भर से चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव को देखने जा रही सवारियों से भरी टैम्पो के पलट जाने से कुल दस लोग घायल हो गए, जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना अंतर्गत फुटहिया ओवर ब्रिज के पास सवारियों से भरी टैम्पो पलट जाने से उसमें सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक महिला को बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मचने के साथ घायलों की चीख-पुकार मच गई,जिसको सुनकर आसपास के लोगों की सूचना पर पहुँची एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया।

सूचना के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बकैनिया द्वीप निवासी सीमा पत्नी मनोज कुमार, हीरालाल, शीला देवी पत्नी संदीप कुमार, विन्ध्यवासिनी, रंजना, हिमांशु पुत्री मनोज कुमार, प्रज्ञा, महक, सृष्टि पुत्री संदीप कुमार, निधि पुत्री राम अजोर मंगलवार की शाम एक ही आटो पर सवार होकर दुर्गा पूजा मेला देखने बस्ती शहर गये हुए थे, उक्त लोग मेला देखकर रात्रि करीब 12 बजे उक्त लोग वापस घर जा रहे थे। अभी यह लोग नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया ओवर ब्रिज के बगल बने सर्विस रोड पर पहुँचे ही थे कि तभी रास्ते मे आटो रिक्शा का संतुलन बिगड़ जाने से वह अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जाकर पलट गया।

जिससे आटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने चीख पुकार सुनकर उन्हें बाहर निकाला, एंबुलेंस कर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ सीमा देवी की हालत नाजुक देख चिकित्सकों नें उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर गोरखपुर जा रहे थे तभी रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर आ गए। जबकि अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

महिला की मौत की सूचना बुधवार को परिजनों ने नगर पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची नगर पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

error: Content is protected !!