अविश्वास प्रस्ताव पारित कर जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हटाए गए पारसनाथ त्रिपाठी बने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, अविनाश शुक्ल बनाए गए महामंत्री

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद बार एसोसिएशन की आमसभा नें मंगलवार को बड़ा फेरबदल करते हुए चुनाव द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष जवाहर प्रसाद को के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें उनके पद से हटा दिया, साथ ही बार एसोसिएशन की जनरल बॉडी नें पारस नाथ त्रिपाठी को अध्यक्ष एवं अविनाश शुक्ल को सर्वसम्मति से महामंत्री पद के लिए घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि जवाहर प्रसाद एक वर्ष पूर्व हुए अधिवक्ताओं के आमचुनाव में जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किए गए थे, किंतु वह अपनी गरिमा के अनुकूल जनपद बार से जुड़े हुए अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर कोई रुचि नहीं ले रहे थे। बार-बार अधिवक्ताओं द्वारा उनसे अपनी समस्याओं को लेकर मांग की जा रही थी लेकिन वह अपने अरुचि पूर्ण व्यवहार के कारण अधिवक्ताओं को नजरअंदाज कर रहे थे। जिस पर नाराजगी जताते हुए जनपद बार एसोसिएशन की आमसभा नें सर्वसम्मति से अविश्वास प्रस्ताव लाकर पारस नाथ त्रिपाठी को अध्यक्ष घोषित कर दिया।

सूचना के अनुसार जवाहर प्रसाद का कार्यकाल आगामी दिसंबर माह में समाप्त हो रहा था। पारस नाथ त्रिपाठी को नवनिर्वाचित अध्यक्ष घोषित किए जाने पर जनपद बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं नें बधाई दिया है।

error: Content is protected !!