संदिग्ध परिस्थिति‌ में झाड़ियों के बीच बोरे में भरा हुआ मिला युवती का शव

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना अंतर्गत अमौना पांडेय ग्राम में झाड़ियों के बीच बोरे में भरा हुआ एक 18 वर्षीया युवती का शव प्राप्त हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन युवती की पहचान नहीं हो पाई।

प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के अनुसार शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है, विधिक कार्रवाई कर युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल उक्त शव कैसे यहां पहुंचा इसकी जांच कराई जा रही है।

error: Content is protected !!