अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
मात्र तीन ही वर्ष में मोहब्बत का नशा ऐसा काफूर हुआ कि एक साथ जीने मरने की कसम खाने वाले जोड़े में तलाक लेने के लिए विवाद हो गया और विवाद बढ़ने पर पति नें आव न देखा ताव पत्नी की गोद में खेल रही मात्र एक महीने की दोनों के प्यार के निशानी को छीनकर ले भागा और मासूम बच्ची को सरयू नदी में फेंक दिया, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के जहांगीर गंज थाना क्षेत्र का है। जहां पर आरोपी पति अपनी पत्नी से विवाद के बाद एक माह की पुत्री को लेकर भाग गया और उसनें बेटी को सरयू नदी में फेंक दिया, पानी में फेंके जाने से तड़पकर मासूम की जान निकल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग-अलग धर्म के युवक-युवती नें तीन वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। पीड़िता मां की शिकायत पर पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के माडरमऊ गांव का है। यहां का निवासी जीशान ने लगभग तीन वर्ष पहले थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर की रहने वाली युवती संगम से परिजनों की इच्छा के विपरीत प्रेम विवाह कर लिया था। उस समय जीशान एक स्कूल में बस चलाता था। वहां से उसे उस समय हटा दिया गया। जीशान व संगम आलापुर तहसील मुख्यालय के रामनगर में किराए का कमरा लेकर रहने लगे, इसी दौरान दोनों में अलग-अलग रहने के लिए विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और सरयू नदी में बच्ची के शव की तलाश कराई जा रही है।