कलयुगी पुत्र नें पिता की पीट-पीटकर किया हत्या, पुलिस नें किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

कलयुगी पुत्र द्वारा अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त पूरा मामला सिद्धार्थनगर जनपद के खेसरहा थाना क्षेत्र का है। जहां के कोठिया पांडेय ग्राम में सोमवार की सुबह एक कलयुगी पुत्र नें अपने पिता को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा ले गई, जहां से गंभीरावस्था में उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठिया पांडेय ग्राम निवासी बाबूलाल लोधी को उनके पुत्र आत्माराम लोधी द्वारा लाठी-डंडों से मारा-पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा अभियुक्त आत्माराम को गिरफ्तार कर उक्त मामले में पूछताछ किया जा रहा है, तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!