पुत्री को कोचिंग छोड़ने गई वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी का नहीं चल रहा है पता

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

कोचिंग में पुत्री को छोड़ने गई वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी का पता नहीं चल पा रहा है।

पूरा मामला राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित विजन आईएएस कोचिंग सेंटर (पप्पू स्टोर के ऊपर) का है, जहां पर शनिवार की दोपहर करीब एक बजे वरिष्ठ पत्रकार आलोक पराड़कर की पत्नी रीना पराड़कर यूपी 32 जीबी 4961 वैगनआर कार से पुत्री को छोड़ने विपुल खंड गोमती नगर से गई हुई थीं, लेकिन उनका पता नहीं चल पा रहा है। पति आलोक पराड़कर के अनुसार उनका मोबाइल भी बंद बता रहा है।

error: Content is protected !!