मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के लिए घूस लेते पकड़े गए सहायक कमिश्नर औषधि, विजिलेंस टीम नें 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

∆∆••कार्यालय से 2 लाख 3 हजार रुपये नकद हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

मुरादाबाद में सहायक आयुक्त औषधि घूस लेते पकड़े गए। विजिलेंस बरेली की टीम नें सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को उनके कार्यालय से रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है। विजिलेंस टीम के अनुसार सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस देने की एवज में 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि मनु शंकर एक व्यक्ति से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने की एवज में 35 हजार रुपये की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने दो किश्तों में ये रकम मांगी थी।

विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि मनु शंकर एक व्यक्ति से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने की एवज में 35 हजार रुपये की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने दो किश्तों में ये रकम मांगी थी। पहली किश्त में 15 हजार और दूसरी किश्त में 20 हजार रुपये देने थे। शिकायतकर्ता ने घूस की रकम तय करने के बाद विजिलेंस एसपी बरेली से मामले की शिकायत की। जिसके बाद विजिलेंस ने सहायक आयुक्त को ट्रैप करने का प्लान तैयार किया।

विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि सहायक आयुक्त औषधि के कार्यालय से 1.3 लाख रुपये बरामद हुए हैं। ये रकम रंगे हाथ पकड़ी गई घूस की रकम 15 हजार से अलग है। इसके अलावा उनके कार्यालय से 1-1 लाख रुपये से भरे दो लिफाफे भी मिले हैं।

माना जा रहा है कि ये भी घूस की रकम है। इस रकम के बारे में भी सहायक आयुक्त कुछ नहीं बता सके। इस मामले में विजिलेंस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि औपचारिकता पूरी करने के बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

error: Content is protected !!