अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर प्रत्याशी रहे सोना तिवारी का शनिवार को हार्ट अटैक से गोरखपुर जनपद में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। समाजसेवी सोना तिवारी के असामयिक निधन पर उनके निवास स्थान पर शुभचिंतकों सहित तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि सोना तिवारी संत कबीर नगर जनपद के तेज तर्रार नेता थे।