अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बर्रोहिया कलां ग्राम में रविवार की दोपहर करीब दो बजे एक रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारण से आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखा हुआ घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के बाद उस पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामअचल गौड़ पुत्र जियावन के रिहायशी छप्पर में अचानक अज्ञात कारण से आग लग जाने से छप्पर धू धू कर के जलने लगा, जिससे उसमें रखा हुआ सामान राशन,उपला व लकड़ी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी लालगंज सुनील गौड़ भी मौजूद रहे।