मामूली विवाद में चाचा एवं सगे भाई नें लाठी डंडे से पीट-पीटकर किया युवक की हत्या

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत थाल्हापार ग्राम में गुरुवार की देर रात करीब दस बजे मामूली विवाद को लेकर चाचा एवं सगे भाई नें लाठी डंडों से पीट-पीटकर‌ एक युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी राकेश यादव 26 पुत्र स्व. परशुराम यादव से रात में किसी बात को लेकर अपने चाचा रामजस यादव पुत्र महंगू एवं महेश यादव पुत्र स्व. परशुराम यादव से कहासुनी हो गई और इसी से खार खाए चाचा-भतीजे नें एकजुट होकर राकेश की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद गांव में पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

उल्लेखनीय है कि मृतक राकेश यादव का विवाह कुछ दिन पूर्व संत कबीर नगर जनपद के घटरमा ग्राम में हुआ था। वर्तमान समय में उसके पास एक चार माह का बच्चा है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक राकेश यादव के पिता परशुराम की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। फिलहाल उक्त घटना से गांव में सनसनी फैल गई है तथा उक्त हत्या से तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

error: Content is protected !!