बहुत पुरानी कहावत है कि भूख न जाने जूठी भात और इश्क न जाने जात कुजात, कुछ इस कहावत को चरितार्थ किया है उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद की निवासी रुबीना बेगम नें। वह रूबी अवस्थी बनकर मंदिर में अपने प्रेमी के नाम का सिंदूर भरकर उसकी जीवन संगिनी बन गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरा गांव की रहने वाली रुबीना नें हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार, मंदिर में अपने गांव के ही शेष कुमार अवस्थी नाम के युवक से वैवाहिक रिश्ते में बंध गई है। सूचना के अनुसार दोनों के विवाह से वर पक्ष तो बहुत खुश है, वहीं वधू पक्ष के लोग काफी नाराज बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की सुरक्षा में दोनों का विवाह विगत 6 जून को एक मंदिर में करवा दी गई है।