मोहित अपहरण कांड का पुलिस अधीक्षक नें किया खुलासा

बस्ती

जनपद के बहुचर्चित मोहित यादव अपहरण कांड का बुधवार की दोपहर करीब 12:00 बजे पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी नें खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार उक्त घटना में मुख्य अभियुक्त सहित कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत पिकौरा दत्तूराय मोहल्ले से विगत 12 जुलाई को दर्जन भर से अधिक युवकों नें दिनदहाड़े मोहित यादव निवासी ग्राम सुकरौली थाना लालगंज जनपद बस्ती को अपह्रत कर लिया था। सूचना के अनुसार मोहित यादव नें सत्यम कसौधन नामक युवक को धोखे से बुलाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाया था और उसके एवज में उससे वसूली करता था।

पुलिस अधीक्षक नें बताया कि अभियुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहित यादव को अगवा करने के बाद उसे मारपीट कर कुआनो नदी में फेंक दिया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुआनो एवं घाघरा नदी में मोहित यादव की तलाश कर रही है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक नें प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अभियुक्त आदित्य विक्रम सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम चंगेरवा बाबू,थाना लालगंज, प्रेरित पाल उर्फ गोरख पुत्र बीरेंद्र बहादुर पाल निवासी ग्राम भरवलिया, थाना लालगंज, बस्ती, मुस्सिमयान अनुद्राक्ष पांडेय पुत्र सम्पूर्णा पाण्डेय निवासी डोमसरा, थाना त्रिलोकपुर, जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में चार अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

घटना के अनावरण में स्वाट प्रभारी उमाशंकर तिवारी, एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद, कोतवाल विजय कुमार दुबे, सर्विलांस प्रभारी शशिकांत की संयुक्त टीम नें अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक चार पहिया वाहन थार संख्या-UP-32-NT-6566 एवं एक अपाची मोटरसाइकिल UP-51 AZ 5333 सहित दो मोबाइल भी बरामद किया है। इसी के साथ पुलिस ने अभियुक्तों के पास से मोहित यादव का मोबाइल, कॉल लेटर, रजिस्ट्रेशन पेपर भी बरामद किया है । गिरफ्तारी के बाद पुलिस नें एसडीआरएफ की मदद से मोहित यादव के शव को घाघरा सहित कुआनो नदी में तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि घटना के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र नाथ यादव, राजेन्द्र चौधरी,कवीन्द्र चौधरी आमरण अनशन पर बैठे हुए थे।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार उक्त अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, साथ ही इन पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है।

error: Content is protected !!