अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
उत्तर प्रदेश के शामली एनकाउंटर में घायल एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान मौत हो गई है।
अपराधियों के एनकाउंटर के दौरान सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लग गई थीं। चिकित्सकों के द्वारा ऑपरेशन में गाल ब्लेडर को हटाना पड़ा था एवं बड़ी आंत का कुछ हिस्सा भी काट कर निकालना पड़ा। वह विगत 24 घंटे से खतरे से बाहर नहीं हुए थे। इंस्पेक्टर सुनील कुमार को आईसीसीयू में भर्ती कराया गया था। उनको एक गोली लिवर पार करके पीठ में अटक गई थी, उनके स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सकों द्वारा उसे छोड़ दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर हुए थे। उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के अनुसार
शामली में हुए एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थी। जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ नें एक साथ चार बदमाशों को मंगलवार को मार गिराया था।