∆∆••• छात्र, अध्यापक एवं अभिभावक का होगा फीडबैक
बस्ती
कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों के बच्चों का रिपोर्ट कार्ड जल्द ही नये कलेवर में दिखाई देगा। नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग नें इसकी तैयारी कर रही है। अब सिर्फ नंबर और ग्रेड के आधार पर रिपोर्ट कार्ड नही बनेंगे। रिपोर्ट कार्ड में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक और साथ पढ़ाई करने वाले बच्चों का फीडबैक भी शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट कार्ड का फोकस अब नंबरों के बजाए समग्र विकास पर होगा। सबसे पहले यह बदलाव कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों के लिए करने की तैयारी है।
नए रिपोर्ट कार्ड का उपयोग अगले सत्र से किया जायेगा। बल्कि इस सत्र में विभाग नया रिपोर्ट कार्ड बनाने के लिए शिक्षको को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
छात्रों को अपने माता-पिता, शिक्षकों और साथियों के साथ चर्चा करने और अपनी क्षमताओं का विवरण देने वाला एक खंड भरना होगा। इसमें छात्रों की उपलब्धियों की रूपरेखा तैयार करने और कौशल के बारे में पूरी जानकारी होगी।रिपोर्ट कार्ड में कई खंड शामिल हैं, जैसे समय प्रबंधन, पैसा प्रबंधन स्कूल के बाद की योजना और अन्य जीवन कौशल जैसे मापदंडों पर खुद का मूल्यांकन करेंगे। स्कूल के बाद की योजनाएं खंड में छात्रों को अपने जीवन के अगले बड़े कदम के बारे में सोचने एवं बात करने की जरूरत होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल के अनुसार नए रिपोर्ट कार्ड में स्टूडेंट, टीचर्स, अभिभावक और साथ पढ़ाई करने वाले बच्चों का फीडबैक भी शामिल किया जाएगा। इसको लेकर जल्द ही शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।