ट्रेन के इंजन को मोटरसाइकिल से खींचने का वीडियो हो रहा है वायरल, आरोपी युवक गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

वर्तमान समय में एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल के पहिए को केबल की मदद से इंजन से बांध रखा है और अपनी मोटरसाइकिल से उसे खींचने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है।सोशल मीडिया पर व्यूज के लिए बनाए गए वीडियो के जरिए युवक अपनी जान को खतरे में तो डाल ही रहा है,साथ ही रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर का है। देवबंद से रुड़की के लिए बनी रेलवे लाइन पर खड़े इंजन को मोटरसाइकिल से खींचने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मुजफ्फरनगर पुलिस नें वायरल वीडियो में दिख रहे 20 वर्षीय विपिन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरपीएफ के अनुसार देवबंद के मझोला के रहने वाले विपिन कुमार नें पंकज के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी है। आरोपी नें देवबंद से रुड़की के लिए बनी रेलवे लाइन पर खड़े एक इंजन को अपनी बाइक से खींचने का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी विपिन के साथ वीडियो में इंजन को खींचने वाली बाइक और मोबाइल को बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल है। रेल मंत्रालय नें कहा है कि इस वीडियो में दिख रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और यह वीडियो पुराना है।

error: Content is protected !!