रात्रि गश्त के दौरान पीआरडी जवान की लोहे के राड से पीटकर हत्या

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

रात्रि में गश्त के दौरान एक प्रांतीय रक्षक दल के जवान की लोहे के राड से पीटकर हत्या कर दी गई।

पूरा मामला कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाना अंतर्गत छितौनी बाजार में ड्यूटी पर तैनात एक पीआरडी जवान को मानसिक विक्षिप्त युवक नें लोहे की राड से पीटकर हत्या कर दिया। सूचना के अनुसार रात के वक्त मानसिक विक्षिप्त टहल रहा था, जिसे पीआरडी जवान नें रात होने पर टहलने से टोका था। इसके थोड़ी ही देर बाद उक्त युवक नें पीआरडी जवान पर हमला कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहे की राड से जवान के सिर और चेहरे पर गंभीर रुप से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस दौरान उनकी मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के अनुसार छितौनी बाजार चौराहे पर पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी 58 पुत्र स्व. लालजी तिवारी निवासी करदह तिवारी टोला, थाना खड्डा, जनपद कुशीनगर शनिवार की रात ड्यूटी पर तैनात थे।

इसी दौरान एक मानसिक रूप से विक्षिप्त विपिन वर्मा पुत्र राम विलास वर्मा निवासी छितौनी कस्बा थाना हनुमानगंज टहल रहा था। उसे देख पीआरडी के जवान नें टोका तो उस समय आरोपी नें कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया। इसके थोड़ी देर बाद वह लोहे की राड से पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी के सिर पर वार कर दिया।

मौके पर मौजूद पुलिस नें घायल जवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हाल में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान पीआरडी जवान की मौत हो गई। इस मामले में आरोपी विपिन वर्मा को हिरासत में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मृतक पीआरडी जवान के साथ एक अन्य पीआरडी जवान तथा एक सिपाही भी डियूटी पर लगे हुए थे, हमले के समय डियूटी पर लगे कांस्टेबल मौके से गायब थे।

error: Content is protected !!